# आम आदमी और चुनाव
अभी कुछ ही दिन बाद दिल्ली में चुनाव होने वाला है . लोग अभी से ही कयास लगा रहे हैं की कौन पार्टी जीतेगी और कौन नहीं। सभी पार्टियां ऐड़ी चोटी का दम लगा रही हैं चुनाव जितने के लिए. दिल्ली में हर तरह के लोग हैं और सबका अपना अपना विचार है, कोई कहता है की फलां पार्टी अच्छा काम करेगी उसे वोट देना चाहिए।
मै ऐसे ही अपने दोस्तों से बात कर रहा था (Whatsapp group ) में वहाँ भी सबके अपने अपने विचार सामने आये. किसी ने अपने तर्क से साबित किया की मफलर मैन (केजरीवाल) सही है, आदर्शवादी है अवसरवादी नहीं तो उसे ही वोट देना चाहिए किसी ने अपने तर्क से किरन को बुरा भला कहा। अब किसे अच्छा कहे और किसे बुरा ये तो आने वाला चुनाव ही बताएगा।
मेरे राय में वोट उसे देना चाहिए जो आम जनता के हित में बात करे और आम जनता का काम करे , ना की उसे जो सिर्फ वादे करे और भूल जाये। मै ये नहीं कहता की ये पार्टी अच्छी है या ये पार्टी बुरी है , पार्टीयां बुरी अच्छी नहीं हैं बल्कि उसमे जो लोग हैं वो बुरे और अच्छे हैं. इसीलिए अपना मत सोच समझ कर दे.
आम आदमी को चाहिए ही क्या, बिजली, पानी, सड़क, स्ट्रीट लाइट, अस्पताल और भ्र्स्टाचार मुक्त समाज। रोटी के लिए वो मेहनत तो करता ही है लेकिन जब ऐ सभी चीजे सही हो जाये तो सोने पे सुहागा हो जाये
आम आदमी चुनाव से बहुत घबराता है, सोचता है इस चुनाव के बाद महंगाई तो मुँह बा कर आएगी और मंथली बजट संभालना मुश्किल हो जायेगा लेकिन ये बातें हमारे नेताओं समझ नहीं आती उन्हें तो कुर्सी और कुर्सी से मिलने वाले फायदे से मतलब होता है।
इसलिए आम आदमी की सहनशीलता को मत परखो। अब ये आपके हाथ में है की आप क्या सोचते हैं।
कुछ ग़लती से अगर ग़लत लिख दिया हो तो माफ़ करना।
~~ अभिषेक राहुल
अभी कुछ ही दिन बाद दिल्ली में चुनाव होने वाला है . लोग अभी से ही कयास लगा रहे हैं की कौन पार्टी जीतेगी और कौन नहीं। सभी पार्टियां ऐड़ी चोटी का दम लगा रही हैं चुनाव जितने के लिए. दिल्ली में हर तरह के लोग हैं और सबका अपना अपना विचार है, कोई कहता है की फलां पार्टी अच्छा काम करेगी उसे वोट देना चाहिए।
मै ऐसे ही अपने दोस्तों से बात कर रहा था (Whatsapp group ) में वहाँ भी सबके अपने अपने विचार सामने आये. किसी ने अपने तर्क से साबित किया की मफलर मैन (केजरीवाल) सही है, आदर्शवादी है अवसरवादी नहीं तो उसे ही वोट देना चाहिए किसी ने अपने तर्क से किरन को बुरा भला कहा। अब किसे अच्छा कहे और किसे बुरा ये तो आने वाला चुनाव ही बताएगा।
मेरे राय में वोट उसे देना चाहिए जो आम जनता के हित में बात करे और आम जनता का काम करे , ना की उसे जो सिर्फ वादे करे और भूल जाये। मै ये नहीं कहता की ये पार्टी अच्छी है या ये पार्टी बुरी है , पार्टीयां बुरी अच्छी नहीं हैं बल्कि उसमे जो लोग हैं वो बुरे और अच्छे हैं. इसीलिए अपना मत सोच समझ कर दे.
आम आदमी को चाहिए ही क्या, बिजली, पानी, सड़क, स्ट्रीट लाइट, अस्पताल और भ्र्स्टाचार मुक्त समाज। रोटी के लिए वो मेहनत तो करता ही है लेकिन जब ऐ सभी चीजे सही हो जाये तो सोने पे सुहागा हो जाये
आम आदमी चुनाव से बहुत घबराता है, सोचता है इस चुनाव के बाद महंगाई तो मुँह बा कर आएगी और मंथली बजट संभालना मुश्किल हो जायेगा लेकिन ये बातें हमारे नेताओं समझ नहीं आती उन्हें तो कुर्सी और कुर्सी से मिलने वाले फायदे से मतलब होता है।
इसलिए आम आदमी की सहनशीलता को मत परखो। अब ये आपके हाथ में है की आप क्या सोचते हैं।
कुछ ग़लती से अगर ग़लत लिख दिया हो तो माफ़ करना।
~~ अभिषेक राहुल
No comments:
Post a Comment