Search This Blog

Showing posts with label Rishi Kapoor. Show all posts
Showing posts with label Rishi Kapoor. Show all posts

Thursday, April 30, 2020

दर्दे दिल - कहने वाले आज रुला कर चले गए

दर्दे दिल -  दर्दे जिगर -  दिल में जगाया आपने .................................

   ऐसा कोई आशिक नहीं होगा जिसने ये गाना न सुना हो , स्व - ऋषि कपूर जी पर फिल्माया गया ये गाना काफी कुछ कह जाता है , कितने आशिक़ों ने तो इस गाने पर पीएचडी भी कर रखी है. लेकिन क्या कहें साहब , कहते हैं वक़्त बड़ा बलवान होता है और वो किसी की नहीं सुनता। 
                 हमें क्या मालूम था की इन दो दिनों में फिल्मीजगत से दो सितारे हमें छोड़ कर चले जायँगे। 


इरफ़ान जी और ऋषि जी आप हम सब के दिलों में ज़िंदा रहेंगे और आने वाली पीढ़ियां भी आपको याद रखेंगी।

ऋषि साहब के बारे में क्या लिखूँ ,....... किसे पता था की फिल्म बॉबी का वो चॉकलेटी हीरो आज हमसे जुदा हो जायेगा, न जाने कितने यादगार फिल्मों के लिए आप याद किये जायँगे। 

आपकी बेहतरीन फिल्मों में से। ....... 
१. बॉबी 
२. क़र्ज़ 
३. अग्निपथ 
४. चांदनी 
५. प्रेम रोग 
६. अमर अकबर अन्थोनी 
७. सागर 
८. वादा रहा 
९. हिना 
१०. बोल राधा बोल 
११. दीवाना 

और न जाने कितने फिल्मों में आपने अपनी बेहतरीन अदाकारी से सब का मन मोह लिया। 

मन बहुत उदास है , बस आप सभी को उनके एक बेहतरीन गीत के साथ छोड़े जा रहा हूँ। ....... 




~ बथान से